scorecardresearch
 

छाती में घुसा चाकू, लिव इन पार्टनर की मौत... लड़की बोली- तरबूज काटते वक्त हुआ हादसा

संदीप और पूजा 4 साल से लिव इन में रह रहे थे. संदीप हरियाणा के हिसार का रहने वाला था और पूजा दिल्ली की रहने वाली है. पूजा एसएसबी में सिपाही है. वह ही संदीप को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. संदीप की छाती पर चाकू का गहरा घाव था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मृतक संदीप (File Photo).
मृतक संदीप (File Photo).

हरियाणा के गुरुग्राम में छाती में चाकू लगने की शिकायत के बाद अस्पताल लाए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को अस्पताल उसकी लिव इन पार्टनर लेकर पहुंची थी. युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका का मामला दर्ज करते हुए लिव इन पार्टनर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, गुरुवार का रात में डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय संदीप को इलाज के लिए नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची.

पुलिस को संदीप की लिव इन पार्टनर 25 साल की पूजा शर्मा ने बताया कि तरबूज काटते वक्त संदीप को छाती में चाकू लग गया था, जिसके कारण उसे गंभीर घाव हो गया. मैं उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई थी. लेकिन उसकी मौत हो गई. 

संदीप और पूजा 4 साल से लिवइन में

युवती ने पुलिस को आगे बताया कि वह झड़ौदा कला दिल्ली की रहने वाली है और SSB में सिपाही के पद पर तैनात है. बीते चार साल वह और संदीप डीएलएफ फेज 3 के S ब्लॉक 55/56 में लिव इन में रह रहे थे. उसने पुलिस को आगे बताया कि संदीप गाड़ी खरीदने-बेचने का काम करता था. वहीं, घटना को लेकर संदीप के परिवार का कहना है कि हमें गुरुवार रात ढाई बजे संदीप की मौत होने की सूचना मिली थी. हम लोग रात को ही यहां पर पहुंचे. 

Advertisement

संदीप की लिवइन पार्टनर को किया डिटेन- एसीपी

घटना को लेकर एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि हमने संदीप की लिव इन पार्टनर पूजा शर्मा को डिटेन किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एसीपी का कहना है कि तरबूज़ काटने के दौरान चाकू लगने की बात कही जा रही है. छाती पर गहरा घाव है. हमें पूजा की बातों पर शक है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement