scorecardresearch
 

शर्मनाक! 6 साल से मां की लाश के साथ रह रहा था बेटा, बताया किस 'लालच' में ऐसा किया

एक शख्स बीते छह साल से अपनी मां की लाश के साथ रह रहा था. उसने पड़ोसियों से झूठ कहा कि उसकी मां किसी और देश में रहने चली गई है. हालांकि अब उसका झूठ सबके सामने आ गया है.

Advertisement
X
अपनी मां की लाश के साथ रह रहा था शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो)
अपनी मां की लाश के साथ रह रहा था शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो)

एक शख्स अपनी मां की लाश के साथ छह साल से रह रहा था. इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वो बेहद शर्मनाक है. शख्स ने कहा कि वो पेंशन लेने के लिए ऐसा कर रहा था. वो अपनी मरी हुई मां के रिटायरमेंट फंड से पैसा ले रहा था. आरोपी बेटे की उम्र 60 साल है. उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की मृत मां का नाम हेल्गा मारिया हेंगबर्थ था. ये मामला इटली का है. उसने अपने पड़ोसियों से कहा कि हेल्गा अपने देश जर्मनी वापस चली गई हैं. एक लाश के साथ बीते छह साल से रहते हुए उसे अभी तक 156,000 पाउंड (करीब 1.59 करोड़ रुपये) मिल गए हैं. इस घोटाले का खुलासा इस महीने की शुरुआत में दमकलकर्मियों और पुलिस ने किया था. इन्हें 25 मई को इमरजेंसी सर्विस के लिए बिल्डिंग में घुसना पड़ा.

संदेह के बाद की गई तलाशी

हेल्गा की लाश को एक बैग में पैक करके पलंग के ऊपर रखा गया था. घर में हेल्गा का बेटा तब मौजूद नहीं था. हेल्गा ने कोरोना वायरस के दौरान भी अपने हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के लिए दावा नहीं किया था. जिसके बाद पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस का संदेह जब बढ़ता गया तो घर की तलाशी ली गई. जहां शव मिला. इसके बाद हेल्गा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ताकि पता चल सके कि उनकी मौत कैसे और कब हुई थी.

Advertisement

हर साल लेता था लाखों रुपये

पुलिस इस मामले की अब भी जांच कर रही है. वो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अपनी मरी हुई मां की पेंशन कैसे ले रहा था. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी बेटा हर साल 30,000 यूरो (करीब 26.54 लाख रुपये) ले रहा था.  

4 KM तक दौड़ती गाड़ी, फटे कपड़े और सड़क पर लड़की की लाश

Advertisement
Advertisement