scorecardresearch
 

Bihar: दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ शख्स की हत्या, 3 साल से चल रहा था जमीनी विवाद

Bihar Latest News: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में जमीन को लेकर चली आ रही रंजिश में एक शख्स की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
रोते-बिलखते मृतक शख्स के परिजन
रोते-बिलखते मृतक शख्स के परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहटा में अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या
  • जमीन को लेकर 3 साल से चल रहा था विवाद

Bihar News: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर हो रहीं आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है जहां के नाथूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक अधेड़ उम्र के शख्स की गोली लगने से मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से घायल हो गए. मृतक शख्स के परिवारवालों में चीख-पुकार मच गई. उनका रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

इस मामले की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस प्रकरण की छानबीन कर रही है. मृतक शख्स की पहचान नाथूपुर गांव निवासी लखू राम के रूप में हुई है. लखू राम की उम्र 50 साल बताई गई है. 

तीन साल से चल रहा था जमीनी विवाद

घटना के संबंध में बताया गया है कि जमीन को लेकर लखू राम और राम कुमार शर्मा के परिवार के बीच बीते तीन साल से पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक मारपीट के डर से गांव छोड़कर दानापुर के बोचाचक में किराए के मकान में रह रहे थे. बीती रात को मृतक अपनी पत्नी नीलम देवी, पुत्र ओम प्रकाश राम, छोटू कुमार, अमरनाथ कुमार, नंदन कुमार के साथ अपने घर पर वापस लौटकर हुए आए थे.

Advertisement

शनिवार को सुबह रामकुमार शर्मा के स्वजन दल बल के साथ पंहुच कर मृतक के पैतृक निवास को अपनी रैयती जमीन बताते हुए घर छोड़ने की बात करने लगे जिसके बाद दोनों पक्ष में वाद-विवाद शुरू हो गया. इसके बाद देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया और फिर दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें लखू राम की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

'वो लोग आए, घर का सामान फेंकने लगे'

मृतक पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि गांव के एक परिवार से पहले जमीन का विवाद चल रहा था. शनिवार को जब हम सब लोग अपने घर पर थे तब ही वो लोग पहुंच कर पहले घर में रखे सामान को फेंकने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसी में मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

फिलहाल, घटना के संबंध में पूछे जाने पर बिहटा पुलिस ने कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और मामले की जांच किए जाने की बात कही है.

 

Advertisement
Advertisement