scorecardresearch
 

Ghaziabad: लिव इन पार्टनर करने वाली थी किसी और से शादी, शख्स ने बेरहमी से मार डाला

UP News: गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर का मर्डर कर उसका शव बोरे में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को घटना के 48 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी रजनीश अरेस्ट
आरोपी रजनीश अरेस्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस
  • पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

UP News: यूपी के गाजियाबाद में एक महिला के मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले शख्स को 48 घंटे के अंदर ही अरेस्ट कर लिया. आरोपी की पहचान रजनीश के रूप में हुई है. वह मृतक महिला के साथ गाजियाबाद में लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. मृतक महिला का शव 30 अप्रैल को बोरे में मिला था.   

Advertisement

महिला (संगीता) की हत्या इस तरह से की गई थी कि उसकी किसी भी तरीके से पहचान ना हो सके. उसका शव यहां के लोनी बॉर्डर इलाके में 30 अप्रैल को बोरे में मिला था मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. जिनकी बदौलत उसने आरोपी को घटना के 48 घंटे के अंदर ही अरेस्ट कर लिया.

दरअसल, करीब एक साल पहले दिल्ली की रहने वाली संगीता का अपने पति से तलाक हो गया था. उसके बाद वह बुलंदशहर के रहने वाले रजनीश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. दोनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने लगे.

रजनीश गीता से बेइंतहा प्यार करता था, लेकिन जब उसको शक हुआ कि संगीता किसी और से शादी करने वाली है तो उसने उसको गला दबाकर मार दिया. इसके बाद रजनीश ने उसका शव बोरे में फेंक दिया. मर्डर करने का बाद रजनीश घर पर रखे संगीता के टीवी और अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रजनीश और संगीता लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. संगीता दिल्ली की रहने वाली थी और तलाकशुदा थी. दोनों की मुलाकात होने के बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे. रजनीश को कुछ दिन से शक हो रहा था कि संगीता किसी और से प्यार करती है और उससे शादी करने वाली है. रजनीश संगीता से बहुत प्यार करता था जब उसे इस बात का पता चला तो उसने 30 अप्रैल को संगीता की गला दबाकर हत्या की और शव को बोरे में रख कर फेंक दिया.

 

Advertisement
Advertisement