scorecardresearch
 

गोरखपुर मर्डर केस का खुलासा, जमानत पर बाहर आए युवक ने किया था महिला का कत्ल

गोरखपुर में एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की शिकायत पर एक युवक को पूर्व में जेल हुई थी. इस बात से वो खफा था. जमानत पर बाहर आकर उसने मौका मिलते ही बकरियां चराने गई महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मृतक महिला भगवानी देवी (फाइल फोटो), पुलिस गिरफ्त में आरोपी राकेश.
मृतक महिला भगवानी देवी (फाइल फोटो), पुलिस गिरफ्त में आरोपी राकेश.

यूपी के गोरखपुर में जेल से छूटने के बाद बदला लेने के लिए युवक ने खेत में काम रही लड़की की मां की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था. घटना के पांचवें दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए गोरखपुर पुलिस लाइंस स्थित व्‍हाइट हाउस सभागार में एसपी नॉर्थ मनोज अवस्‍थी ने बताया कि पिपराइच थानाक्षेत्र के हेमधापुर की रहने वाली भगवानी देवी की 15 नवंबर को खेत में बकरी चराने के दौरान चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. भगवानी देवी के देवर योगेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

पूछताछ के बाद हेमधापुर के रहने वाले राकेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 506 और 4/25 आर्म्‍स एक्‍ट में पिपराइच थाने में 15 नवंबर को एक मुकदमा दर्ज किया था. पांच दिन बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बमराद किया गया है.

बदला लेने की थी हत्या

एसपी ने आगे बताया कि राकेश ने भगवती से बदला लेने के लिए उसकी गला रेत कर हत्या की थी. क्योंकि कुछ साल पहले राकेश ने भगवानी की बेटी के साथ छेड़खानी की थी और चाकू से जानलेवा हमला भी किया था. मामले में भगवानी ने राकेश के खिलाफ छेड़खानी और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था.

Advertisement

आरोप सिद्ध होने के बाद राकेश को जेल भेज दिया गया था. एक साल पहले ही आरोपी राकेश जमानत पर बाहर आया था. इस दौरान महिला की बेटी की शादी कहीं और हो गई थी. इस बात से आरोपी नाराज था. मौका मिलते ही उसने भगवानी की हत्या कर दी.

 

 

Advertisement
Advertisement