यूपी के गोरखपुर में जेल से छूटने के बाद बदला लेने के लिए युवक ने खेत में काम रही लड़की की मां की गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था. घटना के पांचवें दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए गोरखपुर पुलिस लाइंस स्थित व्हाइट हाउस सभागार में एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पिपराइच थानाक्षेत्र के हेमधापुर की रहने वाली भगवानी देवी की 15 नवंबर को खेत में बकरी चराने के दौरान चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. भगवानी देवी के देवर योगेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.
पूछताछ के बाद हेमधापुर के रहने वाले राकेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 506 और 4/25 आर्म्स एक्ट में पिपराइच थाने में 15 नवंबर को एक मुकदमा दर्ज किया था. पांच दिन बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बमराद किया गया है.
बदला लेने की थी हत्या
एसपी ने आगे बताया कि राकेश ने भगवती से बदला लेने के लिए उसकी गला रेत कर हत्या की थी. क्योंकि कुछ साल पहले राकेश ने भगवानी की बेटी के साथ छेड़खानी की थी और चाकू से जानलेवा हमला भी किया था. मामले में भगवानी ने राकेश के खिलाफ छेड़खानी और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था.
आरोप सिद्ध होने के बाद राकेश को जेल भेज दिया गया था. एक साल पहले ही आरोपी राकेश जमानत पर बाहर आया था. इस दौरान महिला की बेटी की शादी कहीं और हो गई थी. इस बात से आरोपी नाराज था. मौका मिलते ही उसने भगवानी की हत्या कर दी.