scorecardresearch
 

GF के बारे में गलत बोला, तो कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

लव ट्रायंगल के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक दोस्त की प्रेमिका को पसंद करता था. उसने लड़की के बारे में गलत बात कह दी थी. इस पर नाराज दोस्त ने दशहरा मेला दिखाने के बहाने उसे घर से बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले को सुलझाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मृतक शालू (फाइल फोटो)
मृतक शालू (फाइल फोटो)

कानपुर (Kanpur) में दशहरे की रात को घर से अपने दोस्तों संग बाहर गए युवक की लाश अगले दिन गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग के पास पड़ी मिली थी. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई थी. मामले में मृतक के परिवार ने चार लोगों को पर अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि शिवम नाम के आरोपी की प्रेमिका को मृतक भी पंसद करता था. एक दिन उसने लड़की को लेकर कुछ गलत बात कर दी थी. इसी बात की खुन्नस निकालने के लिए शिवम ने उसकी हत्या कर दी.

जूही परमपुरवा के रहने वाले 25 साल के शालू को शिवम बांगरू नाम का युवक दशहरा मेला देखने की बात कहकर साथ ले गया था. इस दौरान उसके कुछ दोस्त भी ऑटो में बैठे हुए थे. कुछ समय बाद ही शालू ने घर पर फोन किया. कहा कि उसकी जान को खतरा है, उसे बचा लें. इसके बाद उसका फोन कट गया.

अगले दिन मिला शालू का शव

अगले ही दिन सुबह गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग के पास शालू का शव पड़ा मिला था. शालू के परिवार ने शिवम बांगरू सहित चार लोगों पर अपहरण कर हत्या किए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जूही और रावतपुर थाना पुलिस शालू हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. जब उनसे पूछताछ की तो लव ट्रायंगल की बात सामने आई. तीनों ने पुलिस को बताया कि शिवम और शालू अच्छे दोस्त थे. शिवम की गर्लफ्रेंड को शालू भी पसंद करता था. 

एक दिन शालू ने नशे में लड़की के बारे में कुछ गलत कह दिया था. इसके बाद से ही शिवम ने शालू को मारने की ठान ली थी. डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी मृतक के अच्छे दोस्त थे.

जेल में हुई थी दोनों की दोस्ती

कुछ समय पहले शालू को एक मामले में जेल की सजा हुई थी. वहीं उसकी दोस्ती शिवम से हो गई थी. जेल में काफी समय तक एक साथ रहन के चलते दोनों की दोस्ती बहुत पक्की हो गई थी. जेल से बाहर आने के बाद भी दोस्ती कायम थी. मगर, प्रेमिका के बारे में गलत कहने की वजह से उनमें दुश्मनी हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement