राजस्थान के जयपुर जिले के जोबनेर इलाके में एक 23 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की है. लोगों ने आरोप लगाया है कि वे हत्या का मामला दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. फिलहाल एसपी के निर्देश पर मर्डर केस दर्ज करके पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शांतनु कुमार ने बताया कि अजय कुमार नामक एक शख्स घायल अवस्था में पाया गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार जोबनेर पुलिस थाने के अंतर्गत चौकी पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उनका आरोप है अजय कुमार की हत्या एक दुकानदार ने की है, जिसकी दुकान पर वो काम करता था. एसपी ने बताया, "उनमें से कुछ लोग चौकी में घुस गए और वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करने लगे. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत एक और मामला भी दर्ज किया गया है.''
बताते चलें कि इसी तरह की एक घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सामने आई है. यहां एक शख्स की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि सोमवार देर रात खेरोट गांव में जय सिंह और तीन-चार अन्य लोगों ने घनश्याम प्रजापत की उसके घर के बाहर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतापगढ़-रतलाम राजमार्ग को जाम कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है.