गुजरात का भरूच जिला महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अभी अपहरण के बाद बलात्कार का शिकार हुई नाबालिग लड़की की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि 70 वर्षीय महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई है. जमानत पर बाहर आए आरोपी ने पहले भी बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसकी वजह से जेल में बंद था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक पीएल चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान 35 वर्षीय शैलेश राठौड़ के रूप में हुई है. उसने 18 महीने पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किया था. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इसी बीच उसे जमानत मिल गई. उसने जेल से बाहर आने के बाद 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को खेत में ले जाकर बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया.
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को मामले का खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. पीड़ित महिला द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद आमोद पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमें बनाई गई हैं. उसकी तलाश में कई अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी जमानत रद्द कराकर उसे वापस जेल भेजा जाएगा.
बताते चलें कि भरूच जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में अपहरण और बलात्कार के बाद गंभीर रूप से घायल हुई 11 वर्षीय लड़की ने एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद सोमवार की शाम को एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वारदात के दौरान पीड़िता को आंतरिक रूप से बहुत चोटें आई थीं. उसे पहले अंकलेश्वर के सिविल अस्पताल में इलाज के बाद वडोदरा के एसएसजी अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. हितेंद्र चौहान ने बताया था, "पीड़ित लड़की को सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर हो गई, लेकिन शाम करीब 5:15 बजे उसे फिर से दिल का दौरा पड़ा. उसे तुरंत उपचार दिया, लेकिन शाम 6:15 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. सेप्सिस उसके पूरे शरीर में फैल गया था.''
16 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पीड़िता का अपहरण कर लिया था, जब वो अपनी घर के पास खेल रही थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी उसे पास की झाड़ियों में ले गया. वहां उसने अपनी हवस का शिकार बनाया था. इसके बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने वारदात के एक दिन बाद झारखंड के मूल निवासी 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वो पीड़िता का पड़ोसी था.