scorecardresearch
 

Aurangabad: थाने से इंस्पेक्टर की ही जीप लेकर चंपत हो गया शातिर! लिखाने आया था रिपोर्ट

Maharashtra News: औरंगाबाद के खुल्दाबाद में एक चोर पुलिस थाने में खड़ी इंस्पेक्टर की सरकारी जीप को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया है.

Advertisement
X
पुलिस जीप (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस जीप (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाने में खड़ी इंस्पेक्टर की सरकारी जीप हुई चोरी
  • पुलिस ने चोर को पकड़ा, बरामद की सरकारी जीप

Maharashtra News: क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस थाने में खड़ी थाना प्रभारी की सरकारी जीप चोरी हुई है. नहीं न..! लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऐसा हुआ है. यहां खुल्दाबाद पुलिस थाने में एक शातिर रिपोर्ट लिखाने आया इस बीच उसकी नजर इंस्पेक्टर की जीप पर पड़ गई और मौका देखते ही वह जीप लेकर चंपत हो गया.  घटना खुल्दाबाद थाने की है. 

Advertisement

खुल्दाबाद पुलिस थाने के पीएसआई संजय बहुरे ने बताया कि संदीप काशी नाथ वाखले जिसकी उम्र 24 साल है उसने औरंगाबाद के वालुज एमआईडीसी से एक छोटी ट्रक चुराई  लेकिन खुल्दाबाद में  उसका एक्सीडेंट हो जाने से वह घायल हो गया. ट्रक को वहीं छोड़कर संदीप थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिखाने आता है.

जब वह पुलिस थाने से बाहर निकल रहा था तभी उसकी नजर थाना प्रभारी की सरकारी जीप पर पड़ी, जिसमें चाबी भी लगी हुई थी और कोई बैठा भी नहीं हुआ था. 

पुलिस की गिरफ्त में चोर

संदीप ने मौका देख थाना प्रभारी की चीप को लेकर फरार हो गया. तकरीबन 10 किलोमीटर जाने के बाद जीप एक खेत में फंस गई. काफी कोशिश के बाद भी जब संदीप जीप को नहीं निकाल पाया तो उसे छोड़ दिया और आगे भट्टजी गांव में खड़े एक ट्रक का शीशा तोड़ा और उसे लेकर फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस को जब पता चला कि थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी चोरी हो गई है तो हड़कंप मच गया और चारों ओर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े. कुछ घंटों में पुलिस ने जीप को बरामद कर लिया. वहीं संदीप को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस का कहना है कि संदीप नशे की हालत में चोरी की इन ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दिया है. उस पर खुल्दाबाद में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

कुछ महीने पहले संदीप ने खुल्दाबाद में कई गाड़ियों में से बैटरियां चुराई थीं और इस मामले में वह कुछ दिन जेल भी काट आया है. 

(इसरार की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement