scorecardresearch
 

वर्दी का रौब, महिलाओं पर डोरे और सरकारी नौकरी का लालच... नकली पुलिस अफसर की असली कहानी

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने खुद को अर्धसैनिक बल का अधिकारी बताकर एक महिला से शादी कर ली और उसके भाई सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. इतना ही नहीं उसने कई युवकों को सरकारी नौकरी का वादा करके फंसाया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने खुद को अर्धसैनिक बल का अधिकारी बताकर एक महिला से शादी कर ली और उसके भाई सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. इतना ही नहीं उसने कई युवकों को सरकारी नौकरी का वादा करके फंसाया और उनसे बड़ी रकम ऐंठी. एक पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को मंगलवार देर रात सौंख रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान हरीश कुमार उर्फ ​​सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वो प्रयागराज के लौवाकोन गांव का रहने वाला है और बीमा एजेंट का काम करता था. उसने प्रयागराज में पुलिस और अर्धसैनिक बल के कैंपों में जाकर पॉलिसी बेचने के लिए जवानों के बीच संपर्क बनाया. इसी दौरान उसने अर्धसैनिक बल का अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी का विचार आया. इसके बाद उसने जवानों के बीच खुद को पुलिस अफसर जैसे व्यक्तित्व का विकास किया.

उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी ने खुद को उच्च पदस्थ अधिकारी के रूप में पेश करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. वो अक्सर अलग-अलग वर्दी में तस्वीरें पोस्ट करता था. कई लोगों ने उसे असली अधिकारी समझकर सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही, तो उसने उनसे पैसे ठगे. वो पैसों की धोखाधड़ी के अलावा महिलाओं को शादी के लिए निशाना बनाता था. गायब होने से पहले उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था.

Advertisement

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसकी सूचना मिलते ही वो फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस की स्टिकर लगी कार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट का फर्जी पहचान पत्र, सीआरपीएफ अफसर की वर्दी, बेल्ट, नेमप्लेट और यूपी पुलिस की टोपी, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और नौ डेबिट कार्ड बरामद हुआ है.

उसके पास से दो लैपटॉप भी बरामद किए गए, जिसमें वर्दी में उसकी खुद की तस्वीरें भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी इस बात की भी पुष्टि कर रहे हैं कि उसने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के अपराध किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कई लोगों को नौकरी के झूठे वादे करके धोखा देने और महिलाओं से धोखाधड़ी करके उनसे शादी करने की बात स्वीकार की है. प्रयागराज में अधिकारी भी इसी तरह के धोखाधड़ी के मामलों के सिलसिले में उसकी तलाश कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement