scorecardresearch
 

मुंबई: महिला को पेट्रोल डालकर जलाने वाला खुद जलकर मरा

मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पुरुष ने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी. जल रही महिला ने तुरंत पुरुष को पकड़ लिया और दोनों जलने लगे. पुरुष की झुलसने से मौत हो गई, जबकि महिला अस्पताल में मौत से जूझ रही है.

Advertisement
X
महिला को पेट्रोल डालकर जलाया (सांकेतिक फोटो)
महिला को पेट्रोल डालकर जलाया (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में चौंकाने वाली घटना आई सामने
  • एक शख्स ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाया
  • जलते हुए महिला ने पुरुष को पकड़ लिया

मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पुरुष ने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी. जल रही महिला ने तुरंत पुरुष को पकड़ लिया और दोनों जलने लगे. पुरुष की झुलसने से मौत हो गई, जबकि महिला अस्पताल में मौत से जूझ रही है.

Advertisement

यह चौंकाने वाली घटना मुंबई के मेघवाड़ी इलाके में हुई है. पुलिस ने विजय खंबे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अब मर चुका है, जबकि महिला मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने महिला के भाई की शिकायत के आधार पर विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई जारी है. मामले में कई पहलु की जांच की जा रही है."

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना मुंबई के पूर्व में जोगेश्वरी के गांधी नगर इलाके में हुई है. विजय नाम का शख्स और महिला एक दूसरे को ढाई साल से जानते थे. असल में, विजय महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी के प्रस्ताव को उसके परिवार वालों ने मना कर दिया था. विजय ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. कई बार वह शराब पीकर हंगामा करता था. इसके बाद महिला ने विजय को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

छह फरवरी की रात महिला घर पर अकेली थी और विजय ने मामले को खत्म करने का फैसला किया. महिला की तबीयत ठीक नहीं थी और वह घर पर आराम कर रही थी. विजय को पता था कि महिला अकेली है और वह उसके घर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंच गया. विजय ने महिला पर पेट्रोल की पूरी बोतल डाल दी और लाइटर से उसे आग लगा दी. इसमें महिला जलने लगी और इसी दौरान उसने विजय को पकड़ लिया. इसमें विजय और महिला दोनों बुरी तरह जल गए. 

दोनों जलते हुए घर से बाहर की तरफ भागे, जहां लोगों ने आग बुझाई. दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया और बाद में डॉक्टरों ने उन्हें जेजे अस्पताल रेफर कर दिया. विजय की शनिवार शाम को मौत हो गई जबकि महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement