scorecardresearch
 

Hisar: शख्स ने प्रेमिका के बच्चे की हत्या कर सिर को धड़ से किया अलग, अब कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत

फांसी की सजा की पैरवी करने वाले सरकारी वकील नरेश कुमार जांगड़ा ने बताया कि हेमराज का शिवा की मां सुमन के साथ साल 2018 से प्रेम प्रसंग था. वह उसे शादी का झांसा देकर लाया था. हेमराज सुमन के बेट शिवा को पसंद नहीं करता था.

Advertisement
X
बच्चे की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
बच्चे की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिसार में बच्चे की हत्या करने वाले को कोर्ट ने दी फांसी की सजा
  • दोषी ने प्रेमिका के बच्चे की हत्या की थी

हरियाणा के हिसार में प्रेमिका के ढाई साल के बच्चे की निर्मम हत्या करने के करीब चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने अब दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वधवा की अदालत ने गैबीपुर गांव के रहने वाले हेमराज को इसेक लिए दोषी ठहराते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है.

Advertisement

कोर्ट के जज ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मानते हुए कहा कि मासूम ने जिंदगी देखी भी नहीं थी, उसका क्या कसूर था. अदालत ने हेमराज को 7 मार्च को दोषी करार दिया था.  

बता दें कि इस मामले में बरवाला थाना पुलिस ने 16 जून 2018 को गैबीपुर गांव के तत्कालीन सरपंच अर्जुन मेहता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या औक शव को छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हेरामज नाम के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया था. 

पुलिस जांच के अनुसार, बरवाला के सरपंच ने 16 जून 2018 को फोन कर पुलिस को बताया था कि हेमराज के खेत में एक बच्चे का शव मिला है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो हेमराज ने बताया कि उसने खेत को तेलूराज अग्रवाल से 17 वर्षों के ठेके पर लिया है.

Advertisement

उसने बताया कि घटना वाली सुबह जब वह खेत में गया तो बच्चे का शव मिट्टी में दबा देखा. शव का सिर अलग था और वह नग्न हालत में था. बाद में पुलिस ने खेत के पास नाले में बच्चे का कटा सिर बरामद किया था. शक के आधार पर पुलिस ने हेमराज से पूछताछ की तो उसने बताया कि मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुमन से मुलाकात हुई थी.

दोषी ने बताया था कि सुमन अपने पति से अलग रहती थी और उसका ढाई साल का बेटा शिवा उसके साथ था. उसने बताया कि सुमन को शादी का झांसा देकर वह 14 अप्रैल 2018 को गैबीपुर गांव में ले गया.

कुछ दिन बाद उसने सुमन से कहा कि वह शिवा को अपने साथ नहीं रखेगा. 16 जून 2018 की रात को वह शिवा को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के उसने बच्चे के सिर को धड़ से अलग कर दिया.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement