पंजाब के अमृतसर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बाबा बकाला इलाके के बुल्ले नंगल गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 23 वर्षीय गर्भवती पत्नी को बिस्तर से बांधकर जिंदा जला दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. एनडब्ल्यूसी एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है, "अमृतसर में हुई भयावह घटना से स्तब्ध हैं, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगा दी. इस कृत्य की क्रूरता अकल्पनीय है.''
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के बाबा बकाला इलाके के बुल्ले नंगल गांव में रहने वाले सुखदेव सिंह की शादी दो साल पहले पिंकी से हुई थी. शुक्रवार को सुखदेव और पिंकी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. दोनों बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नाराज सुखदेव ने पिंकी को चारपाई से बांध दिया.
इसके बाद सुखदेव सिंह ने पिंकी को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले की पिंकी की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कोई आता, उसकी मौत हो गई. मृतिका छह महीने की गर्भवती थी. उसे जुड़वा बच्चों होने की उम्मीद थी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद एक पुलिस टीम गठित गई, जिसने कई जगहों पर दबिश देने के बाद आरोपी पति सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होता था.
बताते चलें कि पंजाब के फरीदकोट में भी एक महिला को जिंदा जलाने की खौफनाक घटना सामने आई थी. हालांकि, इस मामले में पीड़िता अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है. घटना 17 अप्रैल की है. यहां दहेज लोभियों ने पेट्रोल डालकर बहू को जलाकर मारने की कोशिश की है.
उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित निम्रत कौन की शादी करीब तीन साल पहले गांव भाणा के रहने वाले परविंदर सिंह बग्गा के साथ हुई थी. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा पर कुछ दिन बाद सास-ससुर दहेज की मांग करने लेगे.
आरोप है कि 17 अप्रैल की शाम को उसका पति अपनी दुकान पर गया था. वह रसोई में चाय बना रही थी. तभी अचानक उसके ससुर ने उस पर पेट्रोल डाल दिया और सास ने आग लगा दी. पीड़िता का शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा चाची मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई.