राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. उत्तरी दिल्ली में जन्मदिन की पार्टी में दो समूहों के बीच हुई लड़ाई में बीच-बचाव करने के दौरान 35 साल के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना सराय रोहिल्ला इलाके की बुधवार-गुरुवार रात की है. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद तवारक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तवारक कार के कवर की सिलाई का काम करता था.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात को एक बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई. इस दौरान मोहम्मद तवारक ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन उसी दौरान सानू नाम के शख्स ने मोहम्मद तवारक को गले में गोली मार दी. पुलिस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
फ्लाईओवर से गिरी तेज रफ्तार कार
इस बीच, दिल्ली के विकासपुरी इलाके में गुरुवार रात तेज रफ्तार होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पहले इस होंडा सिटी कार ने एक एंडेवर कार को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद ये कार बेकाबू होकर नीचे जा गिरी. हादसे में होंडा सिटी कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.