scorecardresearch
 

जबलपुर: पूजा पंडाल में महिला पर एसिड स्प्रे कर भागे बदमाश, पुलिस ने 10 को गिरफ्तार किया

कोतवाली इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में गई एक महिला पर एक शख्स ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर दिया. स्प्रे के कारण महिला को शरीर पर जलन महसूस हुई और उसने मदद के चिल्लाना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुर्गा देवी पंडाल में एक महिला पर एसिड स्प्रे करने का मामला सामने आया है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से अब तक पूछताछ चल रही है.

Advertisement

शहर एसपी प्रभात शुक्ला के मुताबिक घटना जबलपुर के कोतवाली इलाके में मंगलवार देर रात हुई. कोतवाली इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में गई एक महिला पर एक शख्स ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर दिया. स्प्रे के कारण महिला को शरीर पर जलन महसूस हुई और उसने मदद के चिल्लाना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ के बाद बाकी लोगों को भी अरेस्ट कर  लिया गया. इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला पर हमला) और 324 (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस फिलहाल मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अगर स्प्रे किए गए पदार्थ में तेजाब के अंश पाए जाते हैं तो आईपीसी की संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी.

Advertisement

ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 अक्टूबर को सामने आया. यहां दिनदहाड़े दो लड़कियों पर एसिड फेंक दिया गया. घटना ऐसी कि हर कोई हतप्रभ रह गया. एक सिरफिरा युवक बाइक पर आया और एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया. घटना वाटिका गांव की सुबह के 11 बजे की है. इतना ही नहीं, वही युवक आगे बढ़ा और करीब 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद वहां एक और लड़की पर एसिड फेंकने का काम किया. इसके बाद मौक से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement