पंजाब के फरीदकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मंगलू शेख था और वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.
इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बेटों की हत्या के बाद शख्स ने लगाई फांसी
पुलिस को प्रथम दृष्टया में यह मामला पत्नी के अवैध संबंध से जुड़ा दिखाई दे रहा है. इससे दुखी होकर शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस मृतक की पत्नी की खोजबीन में जुटी है. तीनों शवों को जिला अस्पातल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना बीते सोमवार रात की है. इस घटना का पता लोगों को दिन में उस समय लगा जब पड़ोसियों ने देखा कि झुग्गी के अंदर से न तो बच्चे बाहर निकले और न ही मंगलू शेख. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीटी थाना के एसएचओ किरणदीप सिंह ने बतया के उन्हें एक घटना की सूचना मिली कि कैंट ऐरिया के नजदीक एक मंगलू शेख नाम के व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद घर में फंदा लगा के खुदकुशी कर ली है. मृतकों में मंगलू के अलावा उसके दोनों बेटे थे. एक लड़की भी है जो घर पर नहीं थी जिसकी वजह से वो बच गई. बड़ा बेटा सात और छोटा बेटा पांच साल का था.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने मृतक के पूरे परिवार इस घटना को लेकर सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जल्द ही आत्महत्या के सही कारणों का पता लगा लिया जाएगा. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है, जिससे वो काफी दुखी था इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया.