scorecardresearch
 

नागपुर: दो लोग लड़ रहे थे, तीसरा शख्स बीच-बचाव करने पहुंचा, उसी की कर दी हत्या

मृतक की पहचान प्रवीण कथाने के तौर पर हुई है. वह परसोडी का रहने वाला था. जबकि आरोपी आशीष सुरेश भी स्थानीय नागरिक है. पुलिस के मुताबिक, आशीष कंस्ट्रक्शन मजदूर है. वह साहिल धमके से अपने किए काम की मजदूरी मांग रहा था. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया.

Advertisement
X
nagpur
nagpur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूरी के पैसे को लेकर दो लोगों में हो रहा था विवाद
  • बीच बचाव करने पहुंचे शख्स की हत्या की

महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां झगड़ा सुलझाने पहुंचे एक शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, मामला बुधवार का है. झगड़ा सुलझाने पहुंचे शख्स की हत्या आपस में झगड़ रहे दो लोगों में से एक ने की. 

Advertisement

समाचार एजेंसी के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रवीण कथाने के तौर पर हुई है. वह परसोडी का रहने वाला था. जबकि आरोपी आशीष सुरेश भी स्थानीय नागरिक है. पुलिस के मुताबिक, आशीष कंस्ट्रक्शन मजदूर है. वह साहिल धमके से अपने किए काम की मजदूरी मांग रहा था. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. 
 
विवाद सुलझाने पहुंचा था प्रवीण

मजदूरी को लेकर आशीष और साहिल में झगड़ा हो गया. प्रवीण दोनों के झगड़े को सुलझाने पहुंचा था. प्रवीण के दखल से आशीष नाराज हो गया और उसने उसपर ईंट से हमला कर दिया. इससे प्रवीण की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

उधारी मांगने पर शख्स की हत्या

नागपुर में ही हत्या का एक और मामला सामने आया है. यहां उधारी मांगने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर शख्स की हत्या कर दी. मामला नागपुर के एक गांव का है. यहां अनवर शेख ने शहजाद से 3000 रुपए आधार लिए थे. अनवर चिकन शॉप चलाता था, जबकि शहजाद मजदूरी करता है. अनवर शहजाद के पैसे नहीं लौटा रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच सोमवार को विवाद हुआ. इसी दौरान शहजाद ने अनवर को गालियां दे दीं, इसके बाद अनवर ने राजेश के साथ मिलकर शहजाद की हत्या कर दी. शहजाद का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया. इसके 6 घंटे के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement