राजस्थान के बारां में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड को मृतक के भतीजे ने अंजाम दिया है, जो कि पिछले 22 साल से इंतकाम की आग में जल रहा था. आरोप है कि मृतक हत्यारोपी की बीवी से छेड़छाड़ किया करता था. उसे शक था कि उन दोनों के बीच अवैध संबंध है. लेकिन दो दिन पहले उसने उसकी हत्या करके अपना बदला पूरा किया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
बारां जिले के पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था. उसी शव के पास मोटरसाइकिल भी जली हुई पड़ी थी. पुलिस जांच के बाद मृत व्यक्ति की पहचान फूलचंद माली (50) के रूप में हुई थी, जो कि बामला गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी थी.
एसपी ने बताया कि मौका-ए-वारदात से जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए डॉग स्क्वॉयड के साथ फोरेंसिक टीम भी भेजी गई थी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और तकनीकी जांच शुरू कर दी. उप-निरीक्षक छुट्टन लाल मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बुधवार को हत्या की गुत्थी सुलझा ली. इस मामले में मृतक के भतीजे राधेश्याम माली (42) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान राधेश्याम ने जो खुलासा किया पुलिस भी हैरान रह गई.
हत्यारोपी राधेश्याम ने बताया कि वो पिछले 22 साल से अपने चाचा से बदला लेने की योजना बना रहा था. उसे शक था कि उसकी पत्नी और उसके चाचा के बीच अवैध संबंध है. उसने कई बार अपने चाचा को अपनी बीवी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. उस वक्त वो उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाया, लेकिन मौके की ताक में लगा हुआ था. पिछले सप्ताह शनिवार को उसने कुछ मेहमानों के आने के बहाने अपने चाचा को घर पर आमंत्रित किया था.
घर आने के बाद उसने धोखे से अपने चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव और मोटरसाइकिल को दूसरे खेत में ले जाकर जला दिया था. मृतक फूलचंद माली के मामा को शुरू से ही राधेश्याम माली पर शक था. उप-निरीक्षक ने बताया कि फूलचंद के चेहरे पर जलने के निशान ने संदेह की पुष्टि कर दी. इसके बाद जब आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.