scorecardresearch
 

UP से राजस्थान के बीहड़ों में लाकर शख्स को मार दी गोली, मरा समझ कर हुए फरार

जमीनी व‍िवाद के चलते आरोप‍ियों ने एक शख्स को यूपी के आगरा से अपहरण क‍िया और राजस्थान में पार्वती नदी के बीहड़ों में लाकर गोली मार दी. उसे मरा समझकर अपहरणकर्ता फरार हो गए लेक‍िन ग्रामीणों की मदद से शख्स की जान बच गई.

Advertisement
X
हॉस्पि‍टल में भर्ती युवक.
हॉस्पि‍टल में भर्ती युवक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने किया अपहरण
  • आरोपियों ने अपहृत के साथ मारपीट कर गोली मारी
  • अपहृत व्यक्ति को मरा हुआ समझ कर फरार हुए अपहरणकर्ता

राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी के बीहड़ों में पेट में गोली लगा हुआ एक घायल व्यक्ति मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पहुंच कर घायल व्यक्ति को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला क‍ि घायल व्यक्ति को बीते शुक्रवार को अपहरण कर आगरा जिले के जगनेर कस्बे से जिले के पार्वती नदी के बीहड़ों में लाया गया था. अपहृत व्यक्ति की मारपीट कर और गोली मारकर अपहरणकर्ता फरार हो गए. मामला जमीनी विवाद का बताया गया हैं.

आगरा जिले के जगनेर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि जगनेर कस्बा निवासी 42 वर्षीय उमेश चंद्र पुत्र शिवदयाल का बीते शुक्रवार को कस्बे से पड़ोस‍ियों ने अपहरण कर लिया गया था. अपरहणकर्ता व्यक्ति को धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के पार्वती नदी के बीहड़ो में ले आए थे. अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति के साथ मारपीट कर पेट में गोली मार दी. अपहरणकर्ता व्यक्ति को अधमरा समझकर फरार हो गए.

पेट में गोली फंसी होने से हालत नाजुक 

स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना आगरा जिले के जगनेर थाना पुलिस को दी.पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं. पेट में गोली फंसी होने के कारण हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे आगरा रैफर कर दिया है. आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस घायल व्यक्ति को आगरा उपचार के लिए ले गई है.

Advertisement

आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस के मुताब‍िक, अपहृत उमेश चंद्र एवं उसके पड़ोसी में जमीनी विवाद चला आ रहा है. जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हुए थे. जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. अपहरणकर्ता पीड़ित को धौलपुर जिले के पार्वती नदी के जंगलों में ले गए जहां बेरहमी से मारपीट कर पेट में गोली मार दी. अपहरणकर्ता पीड़ित को मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल के नाजुक स्थिति में बयान ले लिए हैं. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement