scorecardresearch
 

मणिपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, जबरन वसूली के आरोप में KYKL के 3 उग्रवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओइनम मिलन सिंह (52), युमनाम रणबीर सिंह (51) और खैदेम धनबीर मीतेई (24) के रूप में हुई है. वे इंफाल और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे.

Advertisement
X
पुलिस अब तीनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस अब तीनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है

मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेई यावोल कानबा लूप (KYKL) के तीन उग्रवादियों को जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी करके दी है. 

Advertisement

मणिपुर पुलिस के बयान में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के उचेकोन इलाके में उग्रवादियों की गिरफ्तारियां की गईं.

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओइनम मिलन सिंह (52), युमनाम रणबीर सिंह (51) और खैदेम धनबीर मीतेई (24) के रूप में हुई है. वे इंफाल और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे.

पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल हैंडसेट और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement