मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेई यावोल कानबा लूप (KYKL) के तीन उग्रवादियों को जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी करके दी है.
मणिपुर पुलिस के बयान में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के उचेकोन इलाके में उग्रवादियों की गिरफ्तारियां की गईं.
बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओइनम मिलन सिंह (52), युमनाम रणबीर सिंह (51) और खैदेम धनबीर मीतेई (24) के रूप में हुई है. वे इंफाल और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे.
पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल हैंडसेट और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.