scorecardresearch
 

झारखंड: CRPF पर माओवादियों का आईडी ब्लास्ट के जरिए हमला, एक जवान की हालत नाजुक

आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान रोबिन कुमार के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलfकॉप्टर से रांची के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement
X
CRPF के जवानों पर माओवादियों का बम से हमला
CRPF के जवानों पर माओवादियों का बम से हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्च अभियान पर निकली थी CRPF की बटालियन
  • नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट से किया हमला
  • एक जवान गंभीर रूप से घायल, बाकी सुरक्षित

झारखंड के गुमला जिले में माओवादियों के आईडी ब्लास्ट में CRPF का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में हुई है. जहां से CRPF के जवान सर्च अभियान करते हुए निकल रहे थे, तभी अचानक से आईडी ब्लास्ट हो गया जिसमें सीआरपीएफ 218 बटालियन के जवान रोबिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रोबिन कुमार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हालांकि बाकी जवान इस ब्लास्ट की चपेट में आने से बच गए.

Advertisement

आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान रोबिन कुमार के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ बटालियन के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''सर्च अभियान के दौरान शिविल गांव के रोरेत जंगल में, दिन के 2:30 बजे माओवादियों द्वारा सीआरपीएफ बटालियन को निशाना बनाते हुए आईडी ब्लास्ट किया गया. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अन्य जवान सुरक्षित हैं. आईडी ब्लास्ट के बाद माओवादी घने जंगल का फायदा उठाते हुए वहां से भागने में सफल हो गए.''

बटालियन के सीईओ ने आगे बताया कि ''घायल जवान रोबिन कुमार को रोरेत के घने जंगल से एक स्कूल के समीप लाया गया, जहां चैनपुर से पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. इस के बाद रांची से आए हेलिकॉप्टर से उन्हें रांची मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है.'' नक्सलियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट की वजह से सिविल गांव व आसपास क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement