राजस्थान के जोधपुर में अवैध संबंधों को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर 12 साल के नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मृतक लड़के के मामा के साथ अवैध संबंध थे. महिला के प्रेमी का गौना होने वाला था, शादीशुदा प्रेमिका नहीं चाहती थी कि प्रेमी की पत्नी अपने मायके से ससुराल आए. इसे टालने के लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के भांजे की हत्या कर दी.
जोधपुर जिला ग्रामीण के एएसपी सुनील के.पवार ने बताया कि पीपाड़ थाना पुलिस को 3 फरवरी को साथीन गांव में समदड़ी नाडी की पाल के ऊपर एक कट्टे में बच्चे का शव पड़ा मिला था जिसके पैर बाहर निकलने हुए दिखाई दे रहे थे. शव की शिनाख्त के बाद मृत बच्चे के मामा दिनेश देवासी द्वारा पुलिस थाना पीपाड़ में मामला दर्ज किया गया.
नाले के पास पड़ा मिला था बच्चे का शव
लड़के के मामा दिनेश देवासी ने बताया कि उसका भांजा गुरुवार शाम 4 बजे घर से बाहर खेलने निकला था. जब वो समय पर घर नहीं लौटा तो उसे आसापास काफी तलाशा गया. जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो नाली एवं तालाबों में तलाश शुरू हुई. फिर देर रात नर्सिंग मंदिर के पीछे नाली में बच्चे का शव मिला. शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाला गया था. मृतक बच्चे के शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे, जो किसी धारदार हथियार से वार करने से हुए थे. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस की स्पेशल टीम के साथ एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस टीम, स्पेशल टीम एवं फॉरेंसिक जांच के बाद हत्या के कुछ सुराग पुलिस को मिले. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साथिन निवासी संतोष पर पुलिस को कुछ शक हुआ. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछताछ की गई. उसने बच्चे की हत्या करने का अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चे को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग दिनेश से चल रहा है. उसे पता चला कि दिनेश की पत्नी ससुराल आने वाली है. उसका मुकलावा होने वाला है. वो नहीं चाहती थी कि दिनेश पत्नी ससुराल आए. संतोष हर हाल में मुकलावा टलवाना चाहती थी. ऐसे में उसने भांजे की हत्या की साजिश रची और उसे अकेला मिलते ही मौत के घाट उतारकर शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया. महिला ने बताया कि उसने लड़के को अपने पास बुलाया फिर अपनी ओढ़नी से उसका मुंह ढक दिया. इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इस मामले पर जोधपुर ग्रामीण के एएसपी सुनील के.पवार ने बताया कि पीपाड़ एसएचओ को शुक्रवार रात 9 बजे जानकारी मिली थी कि साथिन गांव में एक लाश कट्टे में पड़ी है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तकनीकी सूचना के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसमें महिला संतोष की भूमिका संदिग्ध लगी और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. उसने हत्या करना स्वीकार किया और उसने बताया कि उसके मृतक लड़के के मामला नरेश के साथ अवैध संबंध थे. महिला यह नहीं चाहती थी कि दिनेश का मुकलावा हो, हत्या करने वाली महिला दिनेश के साथ घर बसाना चाहती थी. जिसके चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें