छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक शादीशुदा था. वहीं, युवती अविवाहित थी. दोनों के शव एक साथ पंखे से झूलती हुई मिली थी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोहका का रहने वाला 36 साल का अफरोज खान अपनी 31 साल की प्रेमिका तापसी के साथ होटल कृष में रुका था. अफरोज पहले भी इस होटल में अपनी प्रेमिका के साथ ठहर चुका था. घटना वाले दिन उसने तीसरी मंजिल पर कमरा लिया था.
बुधवार को काफी देर तक प्रेमी जोड़े कमरे से बाहर नहीं आए. इसके बाद होटल के स्टाफ ने इसकी जानकारी मैनेजर को दी. इसके बाद मैनेजर सहित स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिलने पर मास्टर चाबी से मैनेजर ने दरवाजा खोला.
कमरे के अंदर देखा, तो प्रेमी जोड़े के शव पंखे से झूल रहे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आत्महत्या की खबर लगने पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान की. इसके बाद उनके परिजनों को बुलाया गया.
प्रेमी पर पहले से दर्ज है रेप और मारपीट का केस
परिजनों ने बताया कि तापसी ने पहले अफरोज के खिलाफ रेप और मारपीट का केस सुपेला थाना में दर्ज कराया था. इस मामले में अफरोज जेल भी गया था. वह अभी हाल ही में जेल से छूटा था.
इस मामले में दुर्ग के एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया, "स्मृति नगर चौकी इलाके के होटल में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की है. मृतक युवती ने 2021 में मृतक प्रेमी पर रेप और मारपीट करने की मामला दर्ज कराया था. प्रेमी ने किसी और लड़की से शादी कर ली थी. आक्रोशित युवती लगातार शिकायत पुलिस से कर रही थी. यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच पिछले तीन-चार सालों से प्रेम-प्रसंग था."
उन्होंने आगे बताया, "प्रेमी ने दूसरे महिला से शादी करने के बाद भी बार-बार मृतक युवती से मिलने होटल में आता था. कहीं न कहीं प्रेम-प्रसंग में बात न बनने से फांसी लगाकर दोनों ने जान दी है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी."