छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से एक रेप का मामला सामने आया है. जहां बैंक में काम करने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने सहकर्मी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें बदनाम करूंगा. फिर बार-बार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा था अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का कहना है उसे अपने सहकर्मी के साथ दफ्तर के काम से कहीं बाहर जाना पड़ा. घर वापसी में रात हो गई और सुनसान जंगल का फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया. इसके बाद कई महीनो तक उसे ब्लैक मेल कर संबंध बनाने को मजबूर करता रहा. इस उत्पीड़न से तंग आकर युवती अपने पति और परिवार के लोगों आरोपी के बारे में बताया और थाने में मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही केस दर्ज किया और आरोपी प्रदूम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट- परमानंद रजक)