ओडिशा के राउरकेला शहर से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर के सामने पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पत्नी इस घटना को हत्या बता रही है. राउरकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना राउरकेला शहर के सेक्टर-15 स्थित शिवाजी नगर की है. मृतक की पहचान सोनू बड़इक के रूप की गई है.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह सोनू बड़इक के शव को पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद पास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई. लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का मालूम होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि शादीशुदा सोनू ने अपनी प्रेमिका को शादी करने का प्रस्ताव दिया होगा और इनकार सुनने पर वह उसके घर के सामने लगे पेड़ से फंदा लटका कर झूल गया. जहां उसकी मौत हो गई.
हालांकि, सोनू बड़इक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या की गई है. महिला का आरोप है कि उसके पति का एक महिला के साथ अनैतिक संबंध था. जिसके कारण किसी ने उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया, और इस घटना को पूरी तरह से आत्महत्या साबित करने की कोशिश जा रही है.
स्थानीय पुलिस ने कहा कि इस मामले को साइंटिफिक तरीके से जांचा जा रहा है. इस घटना में मौत का असल कारण जल्द ही जांच के बाद पता चल जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने Aajtak को बताया कि युवक ने पहले भी अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. शुरुआती जांच में मौत का कारण आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, जांच चल रही है और मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.