उत्तर प्रदेश के मथुरा में 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना हाइवे इलाके में रहने वाली युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी.
पीड़ित युवती के पिता का कहना है कि उनकी लड़की दूध लेने गई थी. इस दौरान कुछ युवक उसे गाड़ी में ले गए और गलत कार्य किया. पिता का आरोप है कि थाने का एक दारोगा और एक सिपाही नामजद आरोपियों से मिले हुए हैं. युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिलते ही आनन-फानन में छानबीन शुरू कर दी गई.
देखें: आजतक LIVE TV
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.