श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव की शिकायत के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें एक भगवताचार्य भी शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
गोविंद नगर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 13 लोगों ने कथित रूप से लोगों को गुमराह करने और अपने पैसे ऐंठने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के समान नाम के एक ट्रस्ट का गठन किया. पुलिस ने कहा कि शिकायत श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मथुरा के सचिव कपिल शर्मा ने दर्ज कराई थी.
अयोध्या: पीएम मोदी के जय श्रीराम से जय सियाराम पर शिफ्ट होने के निहितार्थ
आरोप है कि कथित तौर पर आरोपी व्यक्तियों ने लोगों को गुमराह करने और श्री कृष्ण जन्मस्थान में निर्माण गतिविधि के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण नाम से एक ट्रस्ट बनाया, जबकि 1944 में बनी श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मंदिर के नवीनीकरण का काम कर रही है.
राम मंदिर निर्माण में लगेगा 3.5 साल का वक्त, कोरोना से धीमा पड़ा काम
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखा) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल मामले की पड़ताल चल रही है.