scorecardresearch
 

UP: जयमाल के बाद कमरे में बैठी थी दुल्हन, एक शख्स आया.. फिर मार दी गोली

मथुरा में दुल्हन की हत्या कर दी गई. धूमधाम से बारात चढ़ी और जयमाल हुई. इसके बाद वैवाहिक रस्में हो रही थीं. दुल्हन बनी काजल फेरों से पहले कमरे में बैठी थी. तभी एक युवक कमरे में घुस आया और उसको गोली मार दी.

Advertisement
X
दुल्हन काजल को मारी गई गोली
दुल्हन काजल को मारी गई गोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयमाल के बाद कमरे में बैठी थी दुल्हन
  • गांव के रहने वाले एक शख्स ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दुल्हन की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गुरुवार रात को मुबारकपुर गांव में शादी समारोह के दौरान दुल्हन की हत्या कर दी गई. बताया गया है कि एकतरफा प्यार में एक युवक ने दुल्हन को गोली मारी है. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

मथुरा के थाना नौहझील इलाके के गांव मुबारकपुर निवासी खूबीराम की बेटी काजल की शादी नोएडा के युवक से तय हुई थी. गुरुवार को बारात आई. धूमधाम से जयमाला हुई. इसके बाद वैवाहिक रस्में हो रही थीं. दुल्हन बनी काजल फेरों से पहले कमरे में बैठी थी. तभी एक युवक कमरे में घुस आया और उसको गोली मार दी.
 
दुल्हन की आंख के पास लगी गोली

काजल की आंख के पास गोली लगी है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. दुल्हन की हत्या से शादी समारोह में मातम फैल गई. इस बीच आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया गया है कि आरोपी युवक ने दुल्हन की हत्या से पहले अपने साथियों के संग पहले बारातियों को खूब धमकाया. 

आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला है. वहीं मृतका के पिता खूबीराम का कहना है कि जयमाल होने के बाद शादी के रस्मों की तैयारी अंदर हो रही थी, इसी दौरान एक युवक आया और गोली मार कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement