मऊ के भीटी इलाके में बुधवार को दिन दहाड़े माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी ने एक युवक को गोली मार दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक अजय दुबे अपने घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गया हुआ था. तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसमें से एक आरोपी पंकज सिंह चक्रवात ने पिस्टल से अजय को गोली मार दी. गोली युवक की जांघ में लगी.
आरोपी पंकज सिंह का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से है. दो महीने पहले भी अवैध पिस्टल बरामद होने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. उसके ऊपर करीब दर्जनभर आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
आरोपी पंकज सिंह का चाचा सुरेश सिंह चक्रवात मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी है. मऊ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत सुरेश की भी सम्पत्तियों को कुर्क कर चुकी है.
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में युवक रेफर
गोली लगने से जख्मी अजय दुबे को स्थानीय लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने यहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. इससे पहले घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल ने जिला अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से घटना की जानकारी ली. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है .
जांघ के आर-पार हो गई गोली
मऊ सदर के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अजय दुबे भीटी का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 27 साल है. वह कंस्ट्रक्शन का काम करता है. यह मोहल्ले के पांडे कटरा के पास कुछ सामान ले रहा था, तभी पंकज सिंह और एक आरोपी टिल्लू उसके पाए आए. दोनों गाली गलौज करने लगे. इस बीच पंकज सिंह पिस्टल निकालकर इनकी दाहिनी जांघ में गोली मार दी. गोली आर-पार हो गई है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.