भड़काऊ भाषण देने के आरोपी मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़ कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मौलाना को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि गुजरात पुलिस ने 10 दिन की हिरासत मांगी थी. आरोपी के वकील का दावा है कि मुंबई से गिरफ्तारी के 63 घंटे बाद उनको कोर्ट मे पेश किया गया है, जो कि गैरकानूनी है. मौलाना को मंगलवार दोपहर 2:10 पर कोर्ट में पेश किया गया. करीब 5 घंटे तक दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस बुधवार की शाम एक बार फिर मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आएगी. मौलाना के खिलाफ गुजरात के जूनागढ़ और कच्छ जिले में केस दर्ज हुआ है. दोनों जगहों पर भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय के लोगों को उकासने के प्रयास में उनको मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उनको लेकर जूनागढ़ आई है. पुलिस हिरासत में मौलाना से उनके वक्तव्यों के बारे में पूछताछ की जा जाएगी.
मुंबई में रहने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने गुजरात के जूनागढ़ से पहले कच्छ और अरवल्ली जिले में भी प्रोग्राम किए थे. वहां के आयोजकों ने पुलिस को यह कहकर प्रोग्राम की इजाजत मांगी थी कि मौलाना मुफ्ती लोगों को धर्म और नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संबोधित करेंगे. लेकिन उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने काम किया था. उनके भाषण के बाद लोग नफरती नारेबाजी करते हुए देखे गए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने मुंबई में जमकर बवाल किया था. उनके समर्थन में घाटकोपर पुलिस स्टेशन के सामने लोग इकट्ठे हो गए थे. हालात इस कदर नाजुक हो गए थे कि पुलिस को ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. भीड़ लगातार नारेबाजी कर रही थी, रात करीब 11 बजे इन समर्थकों ने बस को रोक दिया. कुछ समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ की कोशिश भी की जिसके बाद मुम्बई पुलिस ने उग्र होती भीड़ को तीतर बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
डीसीपी पुरुषोत्तम कराड ने बताया कि थाने के बाहर हंगामा करने वाले 25 साल का सलमान सैयद उमर, 21 साल का अजीम शेख और 32 साल का मोहम्मद शब्बीर लाल मोहम्मद उमर घाटकोपर के रहने वाले हैं. 23 साल का मोहम्मद बिलाल अब्दुल रहमान और 60 साल का अब्दुल रहमान अब्दुल्ला मुंबई के विक्रोली पार्क साइड के रहने वाले हैं. इस मामले में इन पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के वकील रत्नाकर द्वारे का कहना है कि बिना मेडिकल कराए ही पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है.
अब जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले सलमान अजहरी और मुंबई में उपद्रव मचाने वाले उनके समर्थकों पर कानून का शिकंजा कसेवैसे मौलाना सलमान अजहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस्लामिक बयान वाले उनके वीडियो को देखने वाले लाखों लोग हैं. उत्तर भारत से लेकर पश्चिम भारत तक में मुस्लिमों के बीच बेहद काफी लोकप्रिय हैं. फेसबुक पर उनके 3.67 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 4.93 लाख, एक्स पर 73.5 हजार फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.64 लाख है.
बताते चलें कि मुफ्ती सलमान अजहरी मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहते हैं. वो एक सुन्नी सूफी मुस्लिम स्कॉलर हैं. बताया जा रहा है कि मुफ्ती ने मिस्र की राजधानी काहिरा के अल अजहर यूनिवर्विटी से पढ़ाई की है. मुफ्ती सलमान अजहरी के जरिए ही यूट्यूब पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह 'जामिया रियाजुल जन्नाह', 'अल-अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट' और 'दारुल अमन' के संस्थापक हैं. इसमें लिखा गया है कि मौलाना के फॉलोवर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं. उनके वीडियो लाखों लोग देखते हैं.