उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक निजी मेडिकल कॉलेज के दूसरे वर्ष के एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान कुशाग्र प्रताप सिंह (24) के रूप में हुई है, जो कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का छात्र था. वो यूपी के ही गोरखपुर का रहने वाला था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल (सेवानिवृत्त) डॉ. रवींद्र नाथ शुक्ला ने बताया, "वो कॉलेज में एमबीबीएस के दूसरे वर्ष का छात्र था. गोरखपुर का रहने वाला था. रविवार को उसका शव हॉस्टल के पीछे पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई." मृतक छात्र हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था, जो कि तीन मंजिला इमारत है.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि या तो वो खुद गिरा है या किसी ने उसे धक्का दिया है. मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है. अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चला है.
बताते चलें कि अगस्त में यूपी के बांदा जिले में एक एमबीबीएस छात्र की मौत का मामला सामने आया था. मृतक मेरठ का रहने वाला था. बताया जा रहा कि परीक्षा और कर्ज को लेकर मानसिक तनाव में रहता था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर लिया. हालांकि, उसके परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेडिकल कॉलेज चौकी क्षेत्र का है. यहां मेरठ के गंगानगर के रहने वाले रोहन कुमार (26) बांदा के मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के पास में ही बनी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था. उसके साथ में उसकी कथित पत्नी रहती थी.
इसी बीच रोहन ने दरवाजे के सहारे दुपट्टे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मेरठ से बांदा पहुंचे परिजनों ने बताया कि एक लड़की ने फोन करके जानकारी दी. परिजनों ने उसकी शादी से इनकार करते हुए कहा कि उनके इकलौते बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने उस लड़की और एक दोस्त के खिलाफ थाना में तहरीर दी थी.