scorecardresearch
 

Mumbai: कोई नहीं था घर पर, फांसी के फंदे पर लटक मेडिकल की स्टूडेंट ने किया सुसाइड

मुंबई के आग्रीपाडा इलाके में रहने वाली श्रेयसी पाटकर (24) निजी  मेडिकल कॉलेज में ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Occupational Therapy) की छात्रा थी. शनिवार को जब घर कोई नहीं था तो दोपहर के समय श्रेयसी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि श्रेयसी के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई (Mumbai) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की एक छात्रा ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने यह कदम तब उठाया जब घर पर कोई नहीं था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

Advertisement

घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. मुंबई के आग्रीपाडा इलाके में रहने वाली श्रेयसी पाटकर (24) शहर के निजी मेडिकल कॉलेज में ऑक्यूपेशनल थेरेपी (occupational therapy) की छात्रा थी. शनिवार को जब घर कोई नहीं था तो श्रेयसी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजन जब घर लौटे तो अंकिता को फांसी के फंदे पर झूलते देखा. तुरंत ही उसे पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना आग्रीपाडा पुलिस को गई.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि श्रेयसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उस पर पढ़ाई का प्रेशर था, इसलिए उसने सुसाइड किया है. केस दर्ज कर लिया गया है और श्रेयसी के परिवार के लोगों से पूछताछ के अलावा श्रेयसी के दोस्तों से भी जानकारी ली  जा रही है.

Advertisement

लोअर परेल में भी मिली लड़की की लाश

वहीं, मुंबई के लोअर परेल इलाके में सेचुरी म्हाडा कॉलोनी की एक बिल्डिंग की टेरेस की दीवार पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे 15 साल की लड़की का शव लटकते हुए पाया गया था. पुलिस की जांच में पाया गया था कि मृतक लड़की उसी बिल्डिंग की ही रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. 

लड़की का परिवार तीसरी मंजिल पर रहता है. लड़की 10वीं की स्टूडेंट थी. एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर लिया था. पुलिस का कहना है कि हम ये पता कर रहे हैं कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस को लड़की के पास कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement