मेरठ (Meerut) के सुभारती विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदने वाली बीडीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट वानिया असद शेख की मौत हो गई. बुधवार को छात्रा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने वाले सिद्धांत नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जिसे अब जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि सुभारती यूनिवर्सिटी में बीडीएस की स्टूडेंट वानिया असद शेख ने 19 तारीख को लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वानिया को रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोट आईं थी.
अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराई गई वानिया की हालत नाजुक बनी हुई थी. शुक्रवार को उसने दम तोड़ा दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें स्टूडेंट कूदती दिखाई दे रही थी. लोग उसे कूदने से रोकने के लिए जोरों से चिल्ला रहे थे. लेकिन उसने छलांग लगा दी थी. मृतक छात्रा शहर के रशीद नगर थाना लिसाड़ी गेट की रहने वाली थी. उसके पिता का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है.
इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्रा के सहपाठी सिद्धांत को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी सिद्धांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्लासमेट ने मारा था थप्पड़
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बेटी वानिया के साथ पढ़ने वाले छात्र सिद्धांत का किसी बात को उससे झगड़ा हो गया था. तैश में आकर सिद्धांत ने उसे अन्य छात्रों के सामने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद वानिया ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.