scorecardresearch
 

48 घंटे में 5 मर्डर... मेरठ में एक के बाद एक क्राइम, पुलिस बोली- 4 का हो चुका खुलासा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. 48 घंटो में पांच हत्या हुई है. किसी को गोली मारी गई तो किसी को फावड़े से काट दिया गया. पुलिस ने पांच में से चार हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि सभी हत्याएं आपसी पारिवारिक रंजिश में हुई हैं या फिर उधार पैसे के लेनदेन में हुई है.

Advertisement
X
एक हत्याकांड का खुलासा करती मेरठ पुलिस
एक हत्याकांड का खुलासा करती मेरठ पुलिस

उत्तर प्रदेश का मेरठ पिछले 48 घंटों में 5 हत्याओं से दहल गया है. पुलिस का कहना है कि सभी हत्याएं आपसी पारिवारिक रंजिश में हुई हैं या फिर उधार पैसे के लेनदेन में हुई है. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि हमने चार हत्याओं का खुलासा कर लिया है, पांचवीं हत्या का जल्द ही खुलासा करेंगे.

Advertisement

मेरठ जिले की करें तो पिछले लगभग 48 घंटो में पांच हत्या हुई है. 22 तारीख को मेरठ के कंकरखेड़ा में जंगठी गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला. उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. इसी दिन यानी 22 अगस्त को ही रोहटा थाना क्षेत्र में एक के गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी दिन हस्तिनापुर क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई.

23 अगस्त को मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक शख्स की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई और 23 अगस्त की शाम को ही मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में किराना व्यापारी निजामुद्दीन की गला काटकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई. पिछले 48 घंटो में 5 हत्याओं के मामले में मेरठ पुलिस की अपनी अलग ही सफाई है.

Advertisement

एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि लगभग सभी हत्याओं का खुलासा कर दिया गया है, सभी हत्याएं पारिवारिक कारणों से या दोस्तों से पैसे के लेनदेन पर हुई है, दो हत्याएं ऐसी थी जो पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी, उनका खुलासा हो चुका है और दो हत्याएं पारिवारिक कारणों से हुई थी, इनका भी खुलासा कर दिया गया है.

अभी व्यापारी निजामुद्दीन की हत्या का खुलासा नहीं हुआ है. गौरतलब है कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहल रहे किराना की दुकान करने वाले मोहम्मद निजामुद्दीन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पहले उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए और फिर गोली मार दी. व्यापारी की मौके पर मौत हो गई थी.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement