मेरठ पुलिस को अवैध हथियारों के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मेरठ में अवैध हथियार बनाने की 2 फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, साथ ही हथियारों की सप्लाई करने के 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, साथ ही हथियार बनाने के औजार भी मिले हैं.
मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की जखीरे को बरामद कर बड़ा खुलासा किया. साथ ही 140 आरोपियों को धर दबोचा. मेरठ पुलिस की 10 टीमें इस ऑपरेशन में लगी थीं जिन्होंने दो दिन के अंदर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने 10 टीमों का गठन किया जिन्होंने मेरठ शहर के विभिन्न इलाकों में उन अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जो मेरठ जिले में हथियार बना रहे थे या सप्लाई कर रहे थे. सभी 10 टीमों ने मिलकर 140 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं. इसमें सभी प्रकार के तमंचे, पिस्टल आदि हथियार भी शामिल हैं.
पुलिस को 315 बोर के 179 तमंचे, 12 बोर के 35 तमंचे, 30 बोर के 2 तमंचे, अधबने 12 तमंचे, 32 बोर की एक पिस्टल, रिवॉल्वर देशी 38 बोर- एक, पोनिया- 4, अधबनी बंदूकें 12 बोर- 2, राइफल 315 बोर- 1 और 4 कारें मिलीं. इसके अलावा हथियार बनाने के औजार भी बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने इस दौरान दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का भी भंडाफोड़ कर दिया जो कि मेरठ के ब्रह्मपुरी और किला परीक्षितगढ़ में चल रही थी, इसके साथ पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है.
(इनपुट-अजय साहनी)