scorecardresearch
 

मेरठ: थूक लगा कर रोटी बनाने के आरोपी नौशाद पर NSA लगाया 

मेरठ में छूक लगाकर रोटी बनाने के मामले से चर्चा में आए नौशाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया गया है. नौशाद पर NSA लगाने की जिलाधिकारी ने मंजूरी दी थी.

Advertisement
X
आरोपी नौशाद (स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो से लिए गए हैं)
आरोपी नौशाद (स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो से लिए गए हैं)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
  • आरोपी शादी समारोह में थूक लगाकार बना रहा था रोटी
  • गाजियाबाद में भी हो चुकी है ऐसी ही घटना  

मेरठ के एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले नौशाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया गया है. मेरठ के डीएम के आदेश के बाद जेल में रासुका लगाने की तामील करा दी गई ताकि नौशाद जमानत पर बाहर न आ सके. 

Advertisement

वहीं, नौशाद के परिवार वालों ने सीजेएम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन नौशाद के बाहर आने पर बवाल ना हो इस वजह से भी प्रशासन उसे बाहर नहीं आने देना चाहता. बता दें कि नौशाद की पेशी के दौरान उस पर कुछ लोगों ने हमला किया था. मेरठ की शादी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसके बाद नौशाद को गिरफ्तार किया गया था.

सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बेंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में एक शख्स थूक लगा कर रोटियां बनाते हुए देखा गया. इस शख्स की पहचान बाद में नौशाद के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.    

मेरठ के SSP अजय साहनी ने 'आजतक' को बताया था कि कुछ दिन पहले मेरठ में एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति खाना बना रहा था. जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. ये अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति का मामला था और इसको लेकर पूरे जनपद में काफी रोष था. अब उस व्यक्ति के खिलाफ NSA की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. 

Advertisement

क्या था मामला? 

सोशल मीडिया पर 20 फरवरी के आसपास वायरल हुए वीडियो को लेकर मेरठ हिंदू जागरण मंच ने दावा किया था कि 1 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो मेरठ के मेडिकल थाने के तहत आने वाले इलाके में स्थित बेंक्वेट हाल में हुए शादी समारोह का था. ये वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने वीडियो में दिख रहे शख्स की गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही हर बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन में खाना पकाने वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की.  

गाजियाबाद में भी हुई ऐसी ही घटना  

मेरठ जैसा ही मामला हाल ही में गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र इलाके से भी सामने आया. यहां एक सगाई समारोह में नान बनाने वाले कारीगर का रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान मोहसिन के तौर पर हुई थी जो मुरादनगर इलाके का रहने वाला था. हालांकि पुलिस को मेरठ और गाजियाबाद में इस तरह की घटनाओं में आपस में कोई जुड़ाव नहीं मिला. दोनों आरोपियों के बीच कोई संबंध होने की जानकारी नहीं मिली है.

 

Advertisement
Advertisement