scorecardresearch
 

मेरठ: तमंचे के बल पर स्कूल डायरेक्टर 2 साल से कर रहा था रेप, नाबालिग ने पुलिस को सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल संचालक पर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि स्कूल संचालक और टीचर राहत तमंचा दिखाकर दो साल से रेप कर रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
नाबालिग छात्रा के साथ किया रेप. (Representational image)
नाबालिग छात्रा के साथ किया रेप. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के मेरठ से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल टीचर और संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि स्कूल संचालक उसके साथ दो साल से डरा-धमकाकर रेप कर रहा था. नाबालिग ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग का मेडिकल करवाया. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक नाबालिग के परिजन ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि लक्खीपुरा का रहने वाला राहत खुशहाल नगर में आरआर पब्लिक स्कूल चला रहा है. स्कूल में पीड़ित बच्ची भी पढ़ने जाती थी. छात्रा को बहला-फुसलाकर आरोपी राहत ने उसके साथ 2 साल तक रेप किया.

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी अपने परिजन के साथ जबरन पीड़िता के घर में घुस आया और पूरे परिवार के साथ गाली गलौज कर मारने पीटने की कोशिश की. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजन को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

पीड़िता ने कहा कि आरोपी राहत 2 साल से तमंचे दिखाकर उसके साथ रेप करता रहा. छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि 16 साल की छात्रा के परिजन ने केस दर्ज कराया है कि जहां उनकी बेटी पढ़ती थी, वहीं के एक व्यक्ति ने छात्रा के साथ 2 साल तक अनैतिक कार्य किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपी दो-तीन साल से ऐसा काम कर रहा था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement