scorecardresearch
 

Samastipur: फ्लैग मार्च के दौरान देसी शराब बनाने की फैक्ट्री मिली

समस्तीपुर में मोहीउद्दीननगर में पुलिस सोमवार को चुनाव की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च कर रही थी. फ्लैग मार्च के दौरान देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ. छापेमारी में दो गैस सिलेन्डर, दो बड़ा तसला व शराब बनाने वाली मशीन बरामद की गई. इसके साथ ही 5 लीटर तैयार देसी शराब भी पुलिस को मिली है.

Advertisement
X
mini alcohol Factory found in Samastipur
mini alcohol Factory found in Samastipur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 लीटर तैयार शराब और यंत्र जब्त किए गए
  • पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में मोहीउद्दीननगर में पुलिस सोमवार को चुनाव की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च कर रही थी. फ्लैग मार्च के दौरान देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ. छापेमारी में दो गैस सिलेन्डर, दो बड़ा तसला व शराब बनाने वाली मशीन बरामद की गई. इसके साथ ही 5 लीटर तैयार देसी शराब भी पुलिस को मिली है. 

Advertisement

बता दें कि मोहिउद्दीननगर की पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए जब डुमैनी गांव के लखिन्द्र पासवान के झोपड़ी नुमा घर‌ में पुलिस घुसी तो उसे देसी शराब बनाने की सारी चीजें मिली. वहीं, दूसरी ओर हरैल गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रासपुर पतसिया‌ निवासी राणा घनश्याम सिंह के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस अभियान में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, अवर निरीक्षक आनंद कुमार कश्यप, सअनि सुरेन्द्र सिंह, छोटे पासवान एसएसबी के जवान सहित पुलिस बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: 

न्‍यूजीलैंड से नौकरी छोड़कर लौटे गांव, शुरू की फिश फार्मिंग, अब कमाई जानकर चौंक जाएंगे

नहीं बन सके सांसद तो अब विधायक बनने को जोर लगा रहे ये उम्‍मीदवार

 

Advertisement
Advertisement