समस्तीपुर में मोहीउद्दीननगर में पुलिस सोमवार को चुनाव की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च कर रही थी. फ्लैग मार्च के दौरान देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ. छापेमारी में दो गैस सिलेन्डर, दो बड़ा तसला व शराब बनाने वाली मशीन बरामद की गई. इसके साथ ही 5 लीटर तैयार देसी शराब भी पुलिस को मिली है.
बता दें कि मोहिउद्दीननगर की पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए जब डुमैनी गांव के लखिन्द्र पासवान के झोपड़ी नुमा घर में पुलिस घुसी तो उसे देसी शराब बनाने की सारी चीजें मिली. वहीं, दूसरी ओर हरैल गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रासपुर पतसिया निवासी राणा घनश्याम सिंह के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस अभियान में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, अवर निरीक्षक आनंद कुमार कश्यप, सअनि सुरेन्द्र सिंह, छोटे पासवान एसएसबी के जवान सहित पुलिस बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
- न्यूजीलैंड से नौकरी छोड़कर लौटे गांव, शुरू की फिश फार्मिंग, अब कमाई जानकर चौंक जाएंगे
- नहीं बन सके सांसद तो अब विधायक बनने को जोर लगा रहे ये उम्मीदवार