छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक नाबालिग ने अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शव घर में ही दफना दिए. घटना उदयपुर थाना के अंतर्गत ग्राम खोंधला टिकरापारा की है. मामले की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पुलिस ने नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर जमीन में गड़े शवों को निकाला. उन्होंने बताया कि इस घर में 50 वर्षीय जयराम सिंह अपनी 45 वर्षीय पत्नी फुलसुंदरी बाई और दो बेटों के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. इस दौरान माता-पिता की छोटे बेटे से किसी बात को लेकर बहस हुई. यह बहस इस हद तक बढ़ गई कि बेटे ने धारदार कृषि उपकरण बंसूला से दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
इसके बाद उसने घर के एक कमरे में दोनों के शवों को दफना दिया. यही नहीं, उसी जगह उस नाबालिग बेटे ने खाना भी बनाया और खाया भी. घटना की भनक जब नाबालिग के जीजा को लगी तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए. वहीं, नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
आरोपी नाबालिग से की जा रही पूछताछ
एसडीओपी उदयपुर अखिलेश कौशिक ने बताया कि उन्हें मृतकों के दामाद ने इस बारे में जानकारी दी. फिलहाल आरोपी नाबालिग के पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ऐसा लग रहा है कि लड़का मानसिक रूप से कमजोर है. उसने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है. उधर, मृतकों के बड़े बेटे ने बताया कि वह घटना के दिन घर पर नहीं था. उसे भी इसकी जानकारी फोन पर जीजा ने दी थी.