scorecardresearch
 

झारखंड: नहीं मिली 8 दिन से लापता नाबालिग बेटी, तो SP दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए मां-बाप

सडीहा के कुरमाहॉट निवासी सुबोध कापरी के मुताबिक, उनकी बेटी 9 जुलाई को दुमका शहर के रसिकपुर स्थित कोमल लॉज से घर के लिए निकली थी. लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने लॉज में फोन कर पूछा तो उन्हें बताया गया कि वह वहां से निकल चुकी है. लड़की के माता-पिता ने अपहरण की आशंका जताई है.

Advertisement
X
लापता लड़की और एसपी ऑफिस के सामने धरना देते माता पिता (फोटो- आजतक)
लापता लड़की और एसपी ऑफिस के सामने धरना देते माता पिता (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस का आश्वासन-जल्द करेंगे केस का खुलासा
  • लड़की लॉज में रहकर करती है पढ़ाई

झारखंड के दुमका में 8 दिन से लापता बेटी के माता पिता एसपी दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए. उनका आरोप है कि उनकी बेटी 9 जुलाई से लापता है. लेकिन पुलिस बेटी को ढूंढने और अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही. हालांकि, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने धरने पर बैठे माता पिता को आश्वासन दिया कि पुलिस इस केस में उनकी बेटी को जल्द ही बरामद कर लेगी. 

Advertisement

अनुमंडल पदाधिकारी ने माता पिता से कार्रवाई के लिए 1-2 दिन का समय मांगा. उन्होंने बताया कि पुलिस इस केस के खुलासे के करीब पहुंच गई है. एसडीओ के आश्वासन पर माता पिता धरना खत्म कर घर चले गए. 

क्या है मामला?

हंसडीहा के कुरमाहॉट निवासी सुबोध कापरी के मुताबिक, उनकी बेटी 9 जुलाई को दुमका शहर के रसिकपुर स्थित कोमल लॉज से घर के लिए निकली थी. वह कोमल लॉज में रह कर पढ़ाई करती थी. उसने लॉज के डायरी में भी घर जाने की बात लिखी. साथ ही उसने पिता को फोन पर भी बताया था कि वह घर आ रही है. लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने लॉज में फोन कर पूछा तो उन्हें बताया गया कि वह वहां से निकल चुकी है. 

Advertisement

अपहरण की आशंका

लड़की के माता-पिता ने अपहरण की आशंका जताई है. उन्होंने दुमका थाने में बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में लड़की की सहेली से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है. रसिकपुर के बड़ा बांध तालाब के पास लगे सीसीटीवी में लड़की और उसकी सहेली का फुटेज मिला है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. कुछ दोस्तों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. 

लड़के के साथ बाइक से निकली थी लड़की

सहेली ने पूछताछ में बताया कि छात्रा लॉज से 11 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी. उसे छोड़ने उसकी सहेली भी आई थी. लेकिन लॉज से कुछ दूरी पर एक बाइक सवार उसका इंतजार कर रहा था. छात्रा उसी पर बैठकर चली गई. सहेली वापस लॉज लौट गई. सहेली उस लड़के के बारे में भी नहीं जानती.

वहीं, माता पिता ने आरोप लगाया है कि जो सहेली उनकी बेटी को स्टेशन छोड़ने के लिए गई थी, उसके साथ उनकी बेटी का एक हफ्ते पूर्व झगड़ा हुआ था और उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पिता का आरोप है कि सहेली ने बाइक सवार के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण किया है.

Advertisement

रिपोर्ट -सत्यजीत कुमार के साथ दुमका से मृत्युंजय पांडेय

 

Advertisement
Advertisement