राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड नांगल (Old Nangal) में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत (Dead) हो गई. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप (Rape) के बाद उसकी हत्या की गई है. यही नहीं बच्ची की मौत के बाद ओल्ड नांगल के श्मशान के पुजारी ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया. पीड़ित परिवार ओल्ड नांगल में श्मशान घाट के सामने किराए पर रहता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्ची तकरीबन 5.30 बजे के करीब वाटर कूलर से पानी पीने गई थी. आधे घंटे बाद श्मशान के पुजारी के साथ दो-तीन और लोग आए और बच्ची की मां को बताया कि उसे कुछ हो गया है. लड़की के होंठ नीले पड़े हुए थे और हाथ मे जले का निशान था. उन लोगों ने यह बताया कि बच्ची मौत करंट लगने से मौत हुई है.
परिवार का आरोप है कि पुजारी और उसके साथ 2-3 लोगों ने ये दबाव बनाया कि बच्ची का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया जाए अगर पुलिस आएगी तो पोस्टमार्टम होगा. शव का चीरफाड़ होगा और बच्ची के बॉडी पार्ट्स निकाल लिए जाएंगे. बाद में इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई.
इसपर भी क्लिक करें- महाराष्ट्र: नौकरी के लिए आशिक संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. दिल्ली पुलिस ने लापरवाही और सबूतों को नष्ट करने समेत अन्य तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि अब सिर्फ अस्थियां ही बची हैं. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और बेडशीट के सैंपल लिए गए हैं. अगर बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है तो सामने आ जायेगा. शुरुआती जांच में करंट लगने से मौत का मामला लग रहा है लेकिन लापरवाही और सबूतों को मिटाने की कोशिश की वजह से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-