झारखंड के हजारीबाग जिले में रहने वाली हिंदू महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और जबरन निकाह कर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने नामजद आरोपी शाहिद अंसारी, अरबाज अंसारी और मुस्लिम अंजुमन कमेटी के एक सदस्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की की मां ने बताया, "शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमें डराने, धमकाने लगा. अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए." हमने अपनी को बचाने की पूरी कोशिश की उनके सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें भी की.
इसके अलावा पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने 6 माह पूर्व उसकी बेटी को उठाने की धमकी दी थी. इस घटना के सामने आते ही कई हिंदू संगठनों ने इसका मिलकर विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ लोग आरमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
झारखंड: हजारीबाग ज़िले में कथित तौर पर नाबालिग लड़की के अपहरण और जबरन शादी करवाने का मामला आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
लड़की की मां ने बताया, "शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।"(14.11) pic.twitter.com/6ep127siOE
पुलिस का कहना है कि घटना के कुछ दिन बाद ही लड़की को बेंगलुरु से बरामद कर लिया गया था. पुलिस अधीक्षक ने मनोज रतन ने बताया कि लड़की के बरामद के बाद इसमें शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया. धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज होने बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इस मामले पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि यह पूरी तरह से साफ है लड़की का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. चाहे वो बहला फुसलाकर किया जा रहा हो या फिर जोर जबरदस्ती के साथ. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और कठोर से कठोर सजा दी जाए.
(रिपोर्ट- सुमन सिंह)