मुंबई में वर्सोवा इलाके से एक नाबालिग नौकरानी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि काम पूरा न करने पर नाबालिग के कपड़े उतारे गए और उसके साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है आरोपी एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है और वो अपने फ्लैट में अकेले रहती है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को इस बात की जानकारी थी कि लड़की नाबालिग है, फिर भी उसे काम पर रखा. पीड़िता पिछले चार महीनों से उसके घर पर काम कर रही है. लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला ने उसके साथ कई मौकों पर मारपीट की. बार-बार यह बोलकर उसे पीटा जाता कि उसे ठीक तरह से काम नहीं आता है.
कपड़े उतार कर फोटो खींचीं
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार रात जब उसे काम पूरा करने में कुछ देर हो गई तो उसे पीटा गया और जबरदस्ती उसे कपड़े उतारे. फिर उसका वीडियो बनाया और फोटो खींची. नाबालिग की बहन ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे तो उसने अपनी आपबीती बताई, फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट
पुलिस ने धारा 326, 354 (बी) और 504 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है. उसे सोमवार तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा. इस घटना के बाद से नाबालिग बुरी तरह से डरी हुई है.