scorecardresearch
 

Haryana: 'शारारिक संबंध बनाओ, नहीं तो…' धमकी से डरकर नाबालिग छात्रा ने पी लिया कीटनाशक

Haryana News: सोहना में एक नाबालिग छात्रा ने कुछ युवकों की ओर से उसे परेशान किए जाने पर खौफनाक कदम उठाया लिया. परेशान होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ पी लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9वीं क्लास की छात्रा ने पीया जहरीला पदार्थ
  • हरियाणा के सोहाना के गांव की है यह घटना

Haryana News: हरियाणा के सोहना में एक नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ (कीटनाशक) पी लिया है. उसने गांव के ही कुछ युवकों से परेशान होकर यह कदम उठाया. छात्रा को गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, लेकिन अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पीड़ित छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती है और उसकी 14 साल बताई गई है.

Advertisement

पीड़ित छात्रा अभी गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. पीड़ित छात्रा का सिर्फ इतना कसूर है कि उसने गांव के ही तीन युवकों की बात को नहीं माना जो उस पर गंदी नजर रखते थे. 

पीड़ित छात्रा ने बताया कि गांव के तीन युवकों ने उसको जबरदस्ती फोन थमाया और फिर बात करने का दबाव डाला. जब उसने मना किया तो उन युवकों ने उसे उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इससे डरकर छात्रा ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए यह कदम उठा लिया.

वहीं, पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को तीन दिन पहले फोन दिया गया. फोन नहीं लेने पर बेटी से बोला गया कि अगर वह फोन नहीं लेती है तो उसके मां-बाप को मार दिया जाएगा. इस पर बेटी ने डरते हुए वो फोन ले लिया. फिर उन लोगों ने बेटे से शारारिक संबंध बनाने को कहा और धमकी दी नहीं तो वो उसके मां-बाप को जान से मार देंगे. इसी दबाव में उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ पी लिया. आरोपी उनके गांव के ही हैं.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


 

Advertisement
Advertisement