scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूली नाबालिग की मौत, रस्सी खुलने से बच गया युवक

राजस्थान के जैसलमेर में नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ सुसाइड का प्रयास किया. लड़की दुपट्टे से बनाए फंदे पर झूल गई, लेकिन लड़के का बनाया रस्सी का फंदा खुल गया और वह जमीन पर आ गिरा. प्रेमिका को लटका देखकर वह मौके से भाग निकला. बताया गया कि दोनों बीते रविवार से घर से भाग गए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो).
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो).

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों ने सुनसान इलाके में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया. लड़की ने अपने दुपट्टे और लड़के ने रस्सी से फंदा बनाया. इसके बाद दोनों लटक गए. मगर, फंदा खुल जाने के कारण लड़का नीचे गिर गया.

Advertisement

वहीं, नाबालिग प्रेमिका फंदे पर लटक गई और उसकी मौत हो गई. पकड़े जाने के डर से प्रेमी मौके से भाग निकला. लड़की का शव के पेड़ पर लटके होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी है.

27 नवंबर को घर से भागे थे दोनों 

दरअसल, जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना के गांव में रहने वाले नाबालिग लड़की और युवक रिश्ते में भाई-बहन थे. उनके बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 27 नवंबर से दोनों अपने-अपने घरों से गायब थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई गई थी.

तभी से पुलिस उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही थी. गांव के बाहर 29 नवंबर मंगलवार को लड़की का शव खेजड़ी के पेड़ से लटकता पाया गया. यह खबर मिलते ही पूरे गांव में हंगामा मच गया. मोहनगढ़ थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

मृत नाबालिग के परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार वालों के मृत लड़की की पहचान अपनी बेटी की रूप में की. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पीएम होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.

मौके से मिली रस्सी और प्रेमी की जैकेट

खेजड़ी के पेड़ से नाबालिग की लाश दुपट्टे से लटकी हुई मिली थी. वहीं, पेड़ पर रस्सी भी लटकी हुई थी. इसमें फंदा बना हुआ था, लेकिन वह खुला हुआ था. पेड़ के पास ही प्रेमी की जैकेट और हाथ के दस्ताने भी बरामद हुए.

पुलिस का अनुमान है कि सुसाइड करने के दौरान प्रेमी का बनाया हुआ फंदा खुल गया होगा और नाबालिग ने सुसाइड कर लिया होगा. इसके बाद प्रेमी उसे लटका हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया होगा. 

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच

मोहनगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि देखने से यह मर्जी से आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. नाबालिग लड़की के प्रेम प्रसंग से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे. फिर भी हम सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. प्रेमी फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है.

एक ही जाति के थे दोनों, रिश्ते में लगते थे भाई-बहन

Advertisement

बताया गया कि नाबालिग लड़की और उसका प्रेमी एक ही जाति के थे. दोनों रिश्ते में दूर के भाई-बहन लगते थे. इस कारण से परिवार में इस रिश्ते को लेकर विरोध था. नाबालिग के परिवार के लोग उसे कई बार समझा चुके थे, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अमादा थी. इसी जिद में नाबालिग की जान चली गई.

Advertisement
Advertisement