कोलकाता से एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना को अंजाम अधेड़ उम्र के शख्स ने दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची को नवमी के दिन आरोपी के घर कन्या पूजा के लिए गई थी. बच्ची की माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से मासूम डरी और सहमी हुई है, पुलिस और माता-पिता द्वारा उसकी कांउसलिंग की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी शाम के अपनी बालकनी पर खड़ा था. लड़की गली से गुजर रही थी, उसी दौरान आवाज देकर उसने बच्ची को बुलाया. बच्ची उसके पास इसलिए चली गई क्योंकि सुबह वह उसके घर कंजक पूजा के लिए गई थी.
कन्या पूजन के दौरान मासूम से छेड़छाड़
शख्स ने लड़की को गलत तरीके छुआ और उसे दबोच ने की कोशिश करी. बच्ची किसी तरह उसे धक्का देकर वहां से भागी और अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया.
पुलिस ने POSCO एक्ट के तहत केस दर्ज किया
परिजनों ने बच्ची के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर आरोपी के नाखुन के निशान देखे. इसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.