scorecardresearch
 

नाबालिग ने की मां-बाप और बहन की हत्या, पालतू कुत्तों को भी मारी गोली, अंत में खुद की ली जान

टेक्सास में एक 15 वर्षीय लड़के ने अपने माता-पिता और छोटी बहन की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उनकी हत्या करने के बाद शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उसने घर के दो पालतू कुत्तों के साथ गोली मारकर अपनी भी जान ले ली. 

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाबालिग ने गोली मारकर की 3 लोगों की हत्या
  • बाद में खुद को भी मारी गोली
  • घर के कुत्तों को भी नहीं छोड़ा

अमेरिका के टेक्सास में एक 15 साल के लड़के ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने माता-पिता, बहन और दो पालतू कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. लड़के ने इन सभी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. एक घर में चार इंसानी लाशों को देखकर हर कोई दहल गया. आइए जानते हैं सिलसिलेवार ढंग से पूरी घटना.. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास में एक 15 वर्षीय लड़के ने अपने माता-पिता और छोटी बहन की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उनकी हत्या करने के बाद शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद उसने अपनी भी गोली मारकर जान ले ली. 

बताया गया कि लड़के ने अपनी 53 वर्षीय मां जाना कोलबर्न को उनके जन्मदिन पर गोली मारी. इसके बाद पिता विलियम कॉलबर्न (63) और 13 वर्षीय बहन एम्मा को भी गोली मार दी. लड़के ने कथित तौर पर परिवार के दो कुत्तों को भी मार डाला. अपनी जान लेने से पहले उसने शवों की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर दी, जिसके चलते पुलिस इस खौफनाक वारदात वाली जगह तक पहुंच गई. 

सोशल मीडिया पर मृत लोगों की तस्वीरें शेयर करने और स्कूल में गोली मारने की धमकी देने के बाद पुलिस ने लड़के का पता लगाया और उसके घर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने शूटर को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं आया. इस बीच एक गोली की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सबकुछ शांत हो गया. दरअसल, लड़के ने आखिर में खुद को गोली मार ली थी.

Advertisement

घटना के समय घर से बाहर रहे लड़के के परिजनों ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्हें ऐसी दर्दनाक सूचना मिलेगी. उन्हें समझ नहीं रहा कि आखिर किस वजह से लड़के ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement