कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण के अनेकल तालुक में स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. इस वारदात को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उन्हें हिरासत में लेकर इस मामले की जांच की जा रही है.
बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि इस घटना की शिकायत बुधवार को दर्ज कराई गई है. पीड़िता स्कूल से घर लौट रही थी. उसी समय आरोपी लड़कों ने गांजे के नशे में उसे अगवा कर लिया. उसे एक घर में ले गए, जहां उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर घर आई. उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई.
पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बताते चलें कि पिछले महीने बेंगलुरु के कोरमंगला में गैंगरेप की वारदात सामने आई थी.
यहां आरोपियों ने एक महिला को पुरानी जान-पहचान का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. उसको मिलने के लिए एक होटल में बुलाया. छत पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के रहने वाले अजीत, विश्वास और शिवू के रूप में हुई थी. आरोपी एचएसआर लेआउट के एक होटल में काम करते थे.
पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि 21 फरवरी को पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी. इस जघन्य कृत्य में चार आरोपी शामिल थे. पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है, जो किसी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है. फिलहाल काम के सिलसिले में वो बेंगलुरु में रह रही है. वो अपने किसी दोस्त से मिलने गई थी. इस दौरान आरोपियों वारदात को अंजाम दिया.