scorecardresearch
 

'मुझसे शादी नहीं करोगी तो तुम्हें मार डालूंगा...' शोहदे से परेशान युवती पहुंची थाने

Banda News: यूपी के बांदा में एक युवती ने शोहदे के खिलाफ केस दर्ज कराया है कि वह उससे शादी नहीं करेगी तो जान से देगा. युवती ने कहा कि शोहदे ने धमकी है कि वह खुद भी मर जाएगा. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया गांव का रहने वाले एक युवक ने उसका और उसके परिवार जा जीना हराम कर दिया.

Advertisement
X
थाना बदौसा जनपद बांदा
थाना बदौसा जनपद बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा में युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक उसे फोन कर अश्लील बातें करता है. साथ ही धमकी देता है कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. जहां उसके परिजन रिश्ते की कोशिश करते हैं वो वहां फोन कर रिश्ता तुड़वा देता है. जिसकी वजह से वो सभी डर के साए में जीने को मजबूर हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शोहदे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह मामला बदौसा थाना के एक गांव का है, यह रहने वाली युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी के गांव का रहने वाला एक युवक आए दिन उसे फोन कर अश्लील बातें करता है और कहता है कि ''मैं तुमसे शादी करूंगा, मुझसे शादी नहीं करोगी तो तुम्हें जान से दूंगा, या मैं खुद मर जाऊंगा'' और गंदी-गंदी गालियां देता है. इस घटना से युवती के परिजन काफी डरे हुए हैं. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जहां उसकी शादी की बात चलती है वो वहां फोन कर गलत-गलत बातें कर शादी तुड़वा देता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की धमकी से युवती की मां की तबियत खराब हो गई है.  पीड़िता ने बताया कि मां कर्वी में भर्ती कराया गया हैं.  पिता का भी इलाज चल रहा है. आरोपी ने पीड़िता की शादीशुदा बहन और उसके पति पर भी फोन कर धमकी दी है. पुसिल आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement